भारतीय शेयर बाजार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक गिरकर 65,846 और वहीं एनएसई निफ्टी 26.45 अंक फिसलकर 19,570 पर बंद हुआ। सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 232.23 चढ़कर 65,953 पर बंद हुआ था। निफ्टी 80.30 अंक बढ़कर 19,597 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम सन फार्मा बजाज फिनसर्व टीसीएस इन्फोसिस और जेएसडब्लू स्टील चढ़कर बंद हुए हैं। वही आज रुपया भी कमजोर होकर बंद हुआ है
