Saturday, December 6, 2025
Homeबिज़नेसगिरावट के साथ हुआ सेंसेक्स 65,846 व निफ्टी 19,597 पर बंद हुआ

गिरावट के साथ हुआ सेंसेक्स 65,846 व निफ्टी 19,597 पर बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक गिरकर 65,846 और वहीं एनएसई निफ्टी 26.45 अंक फिसलकर 19,570 पर बंद हुआ। सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 232.23 चढ़कर 65,953 पर बंद हुआ था। निफ्टी 80.30 अंक बढ़कर 19,597 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम सन फार्मा बजाज फिनसर्व टीसीएस इन्फोसिस और जेएसडब्लू स्टील चढ़कर बंद हुए हैं। वही आज रुपया भी कमजोर होकर बंद हुआ है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular