Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराज्य कर्मचारियों की आक्रोश रैली को व्यापक समर्थन

राज्य कर्मचारियों की आक्रोश रैली को व्यापक समर्थन

जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर 11 अगस्त की प्रस्तावित आक्रोश रैली को राज्य कर्मचारियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। यह जानकारी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने एक बयान में दी। उन्होंने ने कहा कि खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, संविदा कर्मी सहित सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने तथा चयनित वेतनमान का लाभ 9, 18 व 27 वर्ष के स्थान पर 8, 16, 24 व 32 वर्ष पर पदोन्नति पद के सामान देने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है। रैली को सभी कर्मचारी संगठनों का व्यापक समर्थन मिला है

उनमें राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर संगठन, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान राज्य सहायक कर्मचारी संघ, संयुक्त पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, राजस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ,राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ (एकीकृत), राजस्थान वॉटर वर्क्स कर्मचारी संघ, अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तू , राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला संघ, अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ (एकीकृत), सेवारत फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन, राजस्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , राजस्थान शिक्षक संघ (युवा), राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ, राष्ट्रीय हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन, राज्य केंद्रीय मुद्रणालय, राजस्थान दंत टेक्नीशियन संघ, राजस्थान आॉप्थेलमिक एंड ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन, अखिल राजस्थान कारागार अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संघ, प्रदेश जनता जल योजना श्रमिक यूनियन, अखिल राजस्थान छात्रावास अधीक्षक संघ, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ, राजस्थान वाणिज्य कर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स एंड डिस्टलरी मजदूर कर्मचारी संयुक्त संघ, अखिल राजस्थान वन तकनीकी एवं सर्वेक्षण कर्मचारी संघ, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन, फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन, छात्रावास अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कर्मचारी संघ, राजस्थान वाहन चालक तकनीकी कर्मचारी संघ, राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन, सेवारत फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन, राजस्थान राज्य संयुक्त श्रमिक कर्मचारी संघ, अखिल राजस्थान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कर्मचारी संघ, राजस्थान आईटीआई संविदा कर्मी सेवा समिति, मैनपॉवर विद मशीन कंप्यूटर कर्मचारी संघ, चिकित्सा विभाग वार्षिक निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular