Saturday, December 6, 2025
Homeस्वास्थ्यनर्सेज का कल ध्यान आकर्षण प्रदर्शन कल

नर्सेज का कल ध्यान आकर्षण प्रदर्शन कल



जयपुर । अपनी 11 सूत्रीय मांगो के लेकर राज्यव्यापी आंदोलन चला रखा है राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रांतीय आवाहन पर 17 जुलाई से जारी आंदोलन के तहत कल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के अधीक्षक पोर्च पर 2 घंटे सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे । संघर्ष समिति के प्रांतीय सयोजक चंद्र कांत शर्मा, ख़ुशी राम मीणा, देवाराम चौधरी, सयुक्त बयान जारी कर बताया कि प्रदेश के नर्सेज अपनी साढ़े चार वर्षो से लंबित मांगो को पूरा कराने के लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे है जिस पर अभी सरकार कोई विचार नहीं किया। वही सयोजक अजय सिंह, प्रदीप नीमरोट व रामवतार जाट ने कहा कि राज्य सरकार नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगो को शीघ्र से शीघ्र पूरा करे नहीं तो हमें आंदोलन को तेज़ करना पड़ेगा। वही संघर्ष समिति के प्रवक्ता हरी सिंह और महामंत्री प्रदीप चौधरी ने सरकार से मांग करते हुये कहा कि नर्सेज को केंद्र के समान वेतन भत्ते, सविदा निविदा ई एम डी एन एच एम नर्सेज न्यूनतम वेतन 37800 करना, सेवारत नर्सेज को सविदा काल का नोशनल लाभ अलग से, नर्सिंग निदेशालय, नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार मिले। संघर्ष समिति ने जयपुर के सभी नर्सेज को अधिक अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करती है साथ इसमें आईसीयु , इमरजेंसी को इस आंदोलन से दूर रखा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular