Saturday, December 6, 2025
Homeबिज़नेसरिलायंस ज्वेल्स के नए फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ,रवीना - राशा ब्रांड एम्बेसडर

रिलायंस ज्वेल्स के नए फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ,रवीना – राशा ब्रांड एम्बेसडर



मुंबई, 03 अक्टूबर |  इस दिवाली, भारत के सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, रिलायंस ज्वेल्स ने अपने नए फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ किया है, जो भारत के सबसे बड़े पर्व की जीवंत भावना को समर्पित एक शानदार प्रस्तुति है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि ब्रांड पहली बार बॉलीवुड आइकन रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी का स्वागत अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कर रहा है। मां-बेटी की यह जोड़ी विरासत और आधुनिकता का अनूठा संगम है, जो दर्शाती है कि भारतीय अपने आभूषणों से कैसे रिश्ते साझा करते हैं। रिलायंस ज्वेल्स के साथ उनका यह जुड़ाव इस तथ्य का उत्सव है कि आभूषण पीढ़ियों से परे जाते हैं—परिवार की धरोहरों को दिल से जोड़े रखते हुए, साथ ही आज की जीवनशैली के लिए समकालीन डिज़ाइनों को अपनाते हैं।

लॉन्च के अवसर पर गायत्री यादव, ग्रुप सीएमओ, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि हम भारतीयों का सोने के साथ हमेशा से एक गहरा भावनात्मक रिश्ता रहा है। यह हमारी परंपराओं, उपलब्धियों और पहचान का प्रतीक है। लेकिन समय के साथ शैलियाँ बदलती हैं और कई बार पुराने डिज़ाइन हमारी अभिव्यक्ति से मेल नहीं खाते। हमारा नया दिवाली कलेक्शन इस बदलाव का उत्सव है, जहाँ कालातीत परंपराओं और आधुनिक पसंद का खूबसूरत संगम है। रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा इस अभियान के चेहरे के रूप में उपभोक्ताओं की दो पीढ़ियों से जुड़ते हैं, और परिवारों को अपने आभूषणों को ऐसे डिज़ाइनों से नया रूप देने के लिए प्रेरित करते हैं जो विरासत का सम्मान करते हुए आधुनिक शैली को अपनाते हैं।

नया फेस्टिव कलेक्शन दिवाली से जुड़ी प्रेरणाओं से तैयार किया गया है। इसमें लक्ष्मी-प्रेरित आकृतियाँ, रंगोली, लालटेन, दीये, गेंदे के फूल, कमल और मोर शामिल हैं, जिन्हें सोने और हीरों से खूबसूरती से बनाया गया है। इस कलेक्शन में शानदार इयररिंग्स, चोकर, लॉन्ग नेकलेस, चूड़ियाँ और रिंग्स शामिल है, जिन्हें दिवाली, धनतेरस, शादियों और उत्सव के अवसरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। रवीना टंडन ने कहा कि मैं रिलायंस ज्वेल्स के साथ अपनी इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। त्योहार खुशी और एकता का प्रतीक होते हैं, और यह कलेक्शन उस भावना को खूबसूरती से दर्शाता है, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल है। राशा थडानी ने कहा कि मेरा मानना है कि आभूषण हर अवसर पर आपकी पहचान को दर्शाने चाहिए। यह कलेक्शन मुझे अपनी व्यक्तिगत व्यक्त करने का अवसर देता है और साथ ही त्योहार की भावना को अपनाता है। हर एक पीस मुझे अपने आप का हिस्सा लगता है—जो व्यक्तित्व, स्टाइल और फेस्टिव चार्म का खूबसूरत उत्सव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular