बीकानेर, 3 अक्टूबर | बीकानेर के महाजन इलाके के मोखमपुरा बस स्टैंड के पास नहर किनारे स्थित मंदिर के वृद्ध पुजारी पर जानलेवा हमला हुआ । पुजारी पन्नालाल तिवाड़ी व उसके पौत्र के साथ मारपीट, सिरफोड़ा गया | खून से लथपथ अस्सी साल का पुजारी लाचार अवस्था में सड़क पर बैठा है और उसका पोता मजबूर खड़ा है उसको भी डंडे से पीटा गया | ग्रामीण घायलों को जैसे तैसे लेकर महाजन अस्पताल पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बीकानेर रेफर किया गया | विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया ने सरकार से सवाल किया है कि पिछली सरकार में भी कई पुजारियों की मौत और आत्मदाह हुए इस सरकार में भी रोज़ पुजारियों पर अत्याचार हो रहे है | हम लगातार पुजारी प्रोटेक्शन और मंदिर माफ़ी की जमींनो के संरक्षण की मांग कर रहे है | विपक्ष में बीजेपी इस विषय पर हमारे आंदोलन को समर्थन देती थी और बड़े बड़े भाषण सरकार के खिलाफ देती थी लेकिन अब सरकार में आने के बाद से पुजारी प्रोटेक्शन बिल पर अब कोई कार्य नहीं किया गया | मंदिर और उसकी जमीन व अन्य संपत्तियों पर कब्जे की वजह से दबंग लगातार पुजारियों पर अत्याचार कर रहे है |
प्रदेश में पंडित पुजारियों के साथ हो रही घटनाओं और मंदिर की जमीनो पर हो रहे अतिक्रमणों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए एडीजी क्राइम एम एन दिनेश ज्ञापन दिया |ज्ञापन में माँग की है कि एसपी स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा हो और भूमाफ़ियाओ को पाबंद करे । आरपीएस स्तर पर पुजारी और भूमाफिया विवादों पर जाँच हो तथा किसी भी अप्रिय घटना पर एसएचओ की ज़िम्मेदारी तय हो जिससे प्रदेश में धर्म की रक्षा हेतु पुजारियों की रक्षा सुनिश्चित हो व समय पर न्याय मिले | प्रतिनिधिमंडल में विप्र महासभा के संरक्षक नटवरलाल शर्मा, संस्थापक सुनील उदेईया, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, ओपी शर्मा आदि मौजूद रहे
