Saturday, December 6, 2025
Homeशिक्षाआर्य कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने किया हल्ला बोल...

आर्य कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन


जयपुर, 4 अक्टूबर । आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (AIETM), अजमेर रोड में कॉलेज प्रबंधन की मनमानी और जबरन ट्रांसफर नीति के खिलाफ शनिवार को छात्रों ने संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के नाम पर बी.टेक के 200 से अधिक छात्रों का जबरन ट्रांसफर कुकस, जयपुर स्थित आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कर दिया है। प्रदर्शनकारियों छात्रों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के, कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा में बैठने से रोकने की धमकी देकर छात्रों से जबरन हस्ताक्षर कराए। छात्रों के इस प्रदर्शन में एबीवीपी का भी समर्थन हासिल है किंतु कॉलेज प्रबंधन किसी भी तरह से कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। 

छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो कॉलेज प्रशासन ने धमकाया कि जो छात्र हस्ताक्षर नहीं करेंगे, उन्हें मिडटर्म्स की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा साथ ही कॉलेज से जो नंबर भेजे जाते है वह भी नहीं भेजे जाएंगे। इसी अन्याय के खिलाफ छात्रों ने 27 सितंबर को आमेर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे अभिभावकों और छात्रों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन अब आंदोलन को दबाने की साजिश रच रहा है कभी अवकाश घोषित कर विरोध को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, तो कभी अभिभावकों पर दबाव बनाते है और हॉस्टल्स में जो छात्र रह रहे है उनको घर जाने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि वह प्रोटेस्ट में शामिल है। इसके अतिरिक्त कॉलेज प्रशासन प्रोटेस्ट बंद करवाने के लिए छात्रों को खुलेआम करियर खराब करने की धमकी दे रहे है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular