Wednesday, January 28, 2026
Homeबिज़नेसफैशन एक्सपो 2026 का पोस्टर विमोचन उप मुख्यमंत्री बैरवा ने किया

फैशन एक्सपो 2026 का पोस्टर विमोचन उप मुख्यमंत्री बैरवा ने किया



जयपुर, 22 दिसंबर। जयपुर गारमेंट्स क्लब की ओर से 9 और 10 जनवरी 2026 को जयपुर गारमेंट्स क्लब एक्सपो इंटरनेशनल लेवल फैशन कलरफुल ड्रेस के साथ आयोजित किया जाएगा। सांगानेरी प्रिंट से बने परिधान रैंप शो में शोकेस किए जाएंगे। फैशन के मिश्रण के माध्यम से एथनिक और फ्यूजन वियर श्रेणी के तहत डिज़ाइनर अनारकली कुर्तियां, प्लाज़ो सूट सेट, इंडो-वेस्टर्न आदि डिस्प्ले किए जाएंगे। वहीं सोमवार को पोस्टर विमोचन राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में किया गया। पोस्टर विमोचन में जयपुर गारमेंट्स क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन, अशोक गुप्ता, सिद्धार्थ जैन, केशव शुक्ला, शंकर जोशी, रामरतन रूंडला आदि लोग मौजूद रहे। इस एग्जीबिशन में देश भर के गारमेंट्स एजेंट्स भी शामिल होगे। जयपुर के अनुभवी गारमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स अपनी-अपनी गारमेंट्स स्टॉल के माध्यम से अपने कलेक्शन का प्रदर्शन कर बायर्स से ऑर्डर लेंगे। यहां इस एग्जीबिशन में नेपाल, लंदन, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, भोपाल, ओडिशा, दिल्ली, गोवा, रायपुर, कोटा आदि जगहों से कस्टमर्स द्वारा होलसेल में सभी मैन्युफैक्चरर्स को ऑर्डर दिए जाएंगे।

इस फेयर में अनुमानित 2000 होलसेलर कस्टमर आएंगे। इस एग्जीबिशन में कॉटन, रेयॉन, शिफॉन, सिल्क से बनी कुर्ती, प्लाज़ो सेट, अनारकली, इंडियन और वेस्टर्न परिधान डिस्प्ले किए जाएंगे। जयपुर गारमेंट्स क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन और सेक्रेटरी अशोक गुप्ता ने जयपुर के टॉप 60 मैन्युफैक्चरर्स को यह प्लेटफॉर्म दिया है। जयपुर गारमेंट्स क्लब की ओर से एग्जीबिशन को लगाकर इस समर के गारमेंट्स सीजन में काफी अच्छे बिजनेस की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular