जयपुर, 22 जुलाई | राज्य की राजधानी जयपुर की जनता को पानी के रोज़ाना कही ना कही रोजाना जलदाय विभाग के अधिकारिओ यहाँ चक्कर पे चक्कर लगाने पड़ रहे लेकिंग पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है | उस कड़ी में वार्ड नगर निगम ग्रेटर वार्ड 139 की जनता को पानी नहीं मिल रहा है | वार्ड के पार्षद लक्षमण सिंह ने बताया कि मेरे क्षेत्र में लोगो को पानी नहीं मिल रहा है जिसकी शिकायत लगातार सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता तक करने बाद भी आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ |
इसको लेकर आज क्षेत्र के जनता ने अति. मुख्य अभियंता के कार्यालय गांधीनगर पर धरना देना पड़ रहा है | जहा पर पार्षद लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में अपनी पीड़ा को लेकर रामधुनी कर रहे है | जिससे रामधुनी को सुन कर जलदाय विभाग के अधिकारियो पर शायद कोई असर हो जाये और जनता की पानी समस्या का समाधान मिल सके | यह हाल तो उस क्षेत्र का जिस वार्ड के पार्षद बीजेपी से जिसकी सरकार राज्य में है उनकी सुनवाई नहीं हो रही है | इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जलदाय विभाग के अधिकारी जनता के साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे है |
