Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकशिव महापुराण कथा में बाबा भोले नाथ को अर्पण सवा लाख बेलपत्र

शिव महापुराण कथा में बाबा भोले नाथ को अर्पण सवा लाख बेलपत्र

  
जयपुर, 22 जुलाई | गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा है | जिसमे आज व्यास पीठ से आचार्य मोहित अवस्थी ने जैसे ही शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया  गया | प्रसंग को सुन कर वहा मौजूद लोगो ने भाव विभोर होकर मां पार्वती और शिव के प्रसंग पर मंगल गीत गए | साथ ही कथा में उपस्थित सभी स्त्रियों को सुहाग प्रतीक चिन्ह स्वरूप चूड़ा और सोलह सिंगार का सामान दिया गया |  मेहंदी लगा दो मुझे दुल्हन बना दो आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो पर सभी ने मंदिर पंडाल में ही मां पार्वती के साथ मेहंदी लगाई और सुहाग प्रतीक चिन्ह सबको बांटे गए |  
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि संत कमलेश संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, नहर के गणेश महंत जय कुमार,  मानव कुमार,  धर्म संसद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा,  जयपुर सब्जी यूनियन हीरालाल सैनी,  डॉ एसपी यादव सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भगवान भोलेनाथ की यात्रा का स्वागत किया|  भगवान भोलेनाथ के स्वरूप ने भी सवा लाख बेलपत्र भोलेनाथ को अर्पण किया गया | कल कथा में कार्तिकेय जी का जन्म गणेश जी का जन्म उत्सव और गणेश जी के विवाह की कथा होगी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular