Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानपत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम अति. जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम अति. जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन




नागौर 21 जुलाई। माउंट आबू में पत्रकार पर हुए कायराना हमलें को लेकर राजस्थान के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है जिसे लेकर आज आईएफडब्ल्यूजे संगठन की नागौर जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अति निंदनीय कृत्य को पत्रकारिता के सम्मान पर आधात की तरह मानते हुए पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच , षड्यंत्रकर्ताओं के नाम उजागर कर उन पर तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर गंभीर रूख अपनाते हुए प्रदेश भर से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपने का अभियान चला रखा है।

संगठन का मानना है कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए सर्वप्रथम ज्ञापन सौंपे जाएंगे, फिर भी यदि राज्य सरकार विषय को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है तो राजधानी जयपुर में हजारों की संख्या में पत्रकार एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही होगी। जिला इकाई सदस्य अणदाराम बिश्नोई, के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के समय रामेश्वर सोनी, रतन सिंह राठौड़, लोकेश श्रीवास्तव, मोहित रांकावत, हरिश आचार्य , तेजाराम लाडनवा, कन्वलजीत सिंह, केशाराम गढ़वार, श्यामलाल चौधरी, रामनिवास वैष्णव, श्रवण दाधीच, विपुल सक्सेना, रमाकांत पारीक, सुनील गौड़, रामकिशोर शर्मा, मेहबूब तगाला, विक्रम सामरिया, नृसिंह कड़ेल, हुक्माराम ताड़ा, राज मोहम्मद, श्याम माथुर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों सहित संत चतुरदास महाराज मंदिर विकास समिति बुटाटी धाम अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular