Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानरेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति ने अरुण अग्रवाल को सदस्य किया नियुक्त 

रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति ने अरुण अग्रवाल को सदस्य किया नियुक्त 



जयपुर 30, सितम्बर |  मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति(डी.आर.यू.सी.सी.) ने आगामी दो सालो के लिए जयपुर मण्डल का पुनर्गठन किया गया जिसमें आर.सी.सी.आई के महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. अरुण अग्रवाल को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है | कहते है मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनोँ में जान होती है | सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता, दोस्तों हौसलों से उड़ान होती है |  डॉ. अरुण अग्रवाल से हुई विशेष वार्ता में उनका यही मानना है की जीवन में कुछ नया करते रहना चाहिए, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, डॉ. अरुण अग्रवाल गत कई वर्षो से उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़े हुए है, रेल विभाग के विकास में भी उन्होंने आगे बढ़-चढ़कर हमेशा हिस्सा लिया है  साथ ही निरंतर समाज सेवा करते रहते है चाहे वह किसी की मदद करना हो, किसी की पढाई में मदद करना हो, समाज सेवा हो या उद्योग से जुडी कोई समस्या हो हमेशा तत्पर रहते है | 

वर्तमान में डॉ. अग्रवाल जयपुर में विभिन्न संस्थाओ में अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, राजस्थान(IMF), कार्यकारी अध्यक्ष, फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्डइंडस्ट्री(FORTI), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल(BUVM), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन(AIVF) एवं अन्य कई गरिमामयी संस्थाओ के साथ जुड़कर कार्य कर रहे है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular