जयपुर 30 सितम्बर | एकीक्रत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री निशुल्क योजना में लगे हजारों कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया | इनकी मांगो सम्बन्ध में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से एक वार्ता हुई जिसमे विभाग संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे | वार्ता के दौरान प्रमुख शासन सविच ने प्रतिनिधि मंडल को को आस्वस्त किया जल्दी इनकी ज्वाइन करवाई जाएगी | वही अधिकारियों को जल्दी करने के निर्देश दिया| वही संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि यदि विभाग ने अगर 20 दिन में ज्वाइनिंग लिस्ट नही निकलता है तो वापस स्वास्थ्य भवन घेराव किया जाएगा । प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के आलावा कुलदीप यादव, भवर सिंह धीरावत, ओमप्रकाश चौधरी, जालम सिंह नरेन्द्र कुमार वैष्णव, राकेश पारीक पुष्पराज, विक्रम, दिनेश माली सहित सैकड़ो की कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे |
