Wednesday, January 28, 2026
Homeक्राइमपटवारी 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पटवारी 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


जयपुर, 30 सितंबर| ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की बूंदी इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये हेमंत पालीवाल पटवारी, पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल तहसील रायथल, जिला बूंदी को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी भूमि को गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज करवाने की एवज में आरोपी हेमंत पालीवाल पटवारी 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी की बूंदी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमंत पालीवाल को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत का सत्यापन के दौरान भी 1 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular