जयपुर, 24 जनवरी | एक बार फिर थार गाड़ी ने युवक की जिंदगी छीन ली वही दूसरा युवक सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है | तेज रफ़्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मारी जिसमे बाइक सवार युवक गाडी के नीचे फस गए थे | बाइक सवार युवको को हॉस्पिटल में ले जाने पर एक युवक डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही दूसरे युवक गंभीर अवस्था में भर्ती कर लिया गया जिसकी स्थित भी गंभीर बताई जा रही है |
पुलिस के अनुसार यह हादसा गोपीनाथ मार्ग पर जयंती बाजार की पीछे चौराहे दो युवक बाइक पर जयंती बाजार की और जा रहे थे जिनको दूसरी ओर से तेज रफ़्तार से आ रही थार बाइक को टक्कर मारी | वही टक्कर के बाद जीप चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया | साथ ही मिली जानकारी के अनुसार पीछे रास्ते अन्य लोगो को भी टक्कर मरने की जानकारी मिली है |
