जयपुर। एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोऑपरेटिव सबऑर्डिनेट सर्विसेज (ARCS) के तत्वावधान में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में सहकारिता निरीक्षकों की एकता, सामंजस्य एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सहकार संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम कुमार डक, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग, राजस्थान सरकार रहे। कार्यक्रम में सहकारिता निरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चयनित सहकारिता निरीक्षकों को सहकार रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। साथ ही सहकारिता से संबंधित पत्रिका सहकार पथ के कवर पेज का विधिवत विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक रविन्द्र उपाध्याय की संगीतमय प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि माननीय सहकारिता मंत्री महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सहकारिता निरीक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा उनकी दीर्घकालीन लंबित मांगों के समाधान हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ARCSS की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चौधरी ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी संगठन के मुद्दों को इसी प्रकार प्रभावी मंच प्रदान करते रहने का संकल्प दोहराया।
