जयपुर, 16 जनवरी। राजस्थान सरकार के तत्वावधान में आयोजित आरोग्यम हेल्थ कैंप 2026 के दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) द्वारा तीन दिवसीय स्टाल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस स्टाल ने अपनी जन-कल्याणकारी गतिविधियों और स्वास्थ्य परामर्श के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजन का ध्यान आकर्षित किया। सभी प्रकार के शरीरिक मानसिक अध्यात्मिक परामर्श प्रदान किये गए। संस्थान द्वारा लगाए गए स्टॉल पर लोगों की दैनिक जरूरतों और बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए। जिनमें दैनिक उपयोग के उत्पाद शुद्धता की कसौटी पर खरे उतरने वाले घर में उपयोग होने वाले दैनिक उत्पाद।हेल्थ सप्लीमेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले प्राकृतिक सप्लीमेंट्स।
आयुर्वेदिक औषधियाँ विभिन्न विकारों के उपचार के लिए संस्थान द्वारा निर्मित औषधियाँ। विशेष बात यह रही कि ये सभी उत्पाद और दवाएँ आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई गईं, ताकि समाज का हर वर्ग इनका लाभ उठा सके। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल रोगों का उपचार करना ही नहीं, बल्कि ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन’ के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाना है। राजस्थान सरकार के इस भव्य आयोजन के साथ जुड़कर संस्थान ने मानवता की सेवा के अपने संकल्प को और सुदृढ़ किया है।
