जयपुर 1 अक्टूबर | पुरे देश भर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है जिसमे राजस्थान राज्य में भी रक्तदान के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये | इस क्रम में बनीपार्क स्थित सेटेलाईट हॉस्पिटल में अति. अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रजापत, उप अधीक्षक डॉ क्षेत्रपाल, नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में मौजूद डॉक्टरों हॉस्पिटल कर्मचारियों ने रक्तदान की शपथ ली | साथ परिसर मौजूद, आने वाले लोगो प्रेरित कर उनसे रक्तदान शपथ दिलाई गयी | इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि हमारे दुवारा किया गया रक्तदान किसी जीवन की डोर बचाने का काम करेगा | उन्होंने कहा कि सभी लोगो इस कार्य में अधिक अधिक बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए |
