जयपुर | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत का कल 11 अगस्त को जयपुर में विशाल प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर कल शहीद स्मारक पर करेगा| शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक प्रदर्शन करते हुए रैली निकालेंगे राठौड़ ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में सामंत कमेटी एवं खेमराज कमेटी को उजागर करना वेतन कटौती 30 अक्टूबर 17 के आदेश को विलोपित करना नियमित कर्मचारियों का चयनित वेतनमान 9,18 व 27 की सेवा के स्थान पर 8 सोलह 24 व 32 की चौथी पदोन्नति दिलवाना है |
कांग्रेस ने चुनावों से पूर्व चुनावी घोषणापत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा तथा बजट घोषणा 2022 वह बजट घोषणा 2023 में किए की घोषणा को लागू करवाना जिसमें ठेका कर्मचारियों को आरएसएलडीसी के माध्यम से करना तथा संविदा कर्मचारियों के नियमित करने की घोषणा को पूरा करवाना वेतन विसंगतियां दूर करना ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों को ग्रामीण भत्ता 10% करना आदि 17 क्षत्रिय मांगों को लेकर कल किया जाएगा प्रदर्शन
