Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानस्कूल कॉलेज के आप पास ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान ...

स्कूल कॉलेज के आप पास ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान 2 महिला सहित 10 गिरफ्तार 1 नाबालिग निरुद्ध

जयपुर अति. पुलिस आयुक्त ( प्रथम ) कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि अवैध नशा तस्करो की खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्यवाही रानू शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध के सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय की ने स्कूल, कॉलेज के आस पास अवैध मादक पदार्थ के उत्पादन, तस्करी, बिक्री, एवं सेवन करने वालो के पुलिस थाना प्रतापनगर, विधाधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कालवाड़, भांकरोटा, बगरू, करघनी, मालपुरा गेट, श्याम नगर, नाहरगढ़, रामनगरिया, गलतागेट, आयुक्तालय की टीम के साथ कार्यवाही 12 प्रकरण दर्ज कर 2 महिला सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया वही 1 नाबालिग को निरूद्ध किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से 97.99 ग्राम स्मैक, 624 ग्राम गांजा, 02 पिस्टल, 10 कारतूस बिक्री की राशी 3120 रूपये 2 दुपहिया वाहन बरामद किये गये |



गिरफ्तार आरोपी रामकेश गुर्जर, मोहमद निसार,गणेश गोलाडा, मोहन, गिर्राज चौधरी, गिरिराज रेगर, संजू देवी, विकास कुमार, ग्यारसी देवी, राज सतावन रफ़ी को गिरफ्तार किया गया | विश्नोई ने बताया कि इस विशेष अभियान में अब तक कुल मादक पदार्थ 147.90 ग्राम स्मैक, 40 ग्राम अफीम, 1 किलो 219 ग्राम गांजा, 6480 प्रतिबंधित दवाईया ( कैप्सूल ), बिक्री की राशी 42010 रूपये, 2 पिस्टल, 10 कारतूस एवं 4 दुपहिया एवं 1 चौपहिया वाहन बरामद किये गये |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular