Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने मनाया दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने मनाया दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव



जयपुर, 16 अगस्त । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा देवस्थान विभाग, मंदिर श्री रामचंद्र जी, बड़ी चौपड़ में आयोजित दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न झाँकियों के दर्शन कर पुण्य कमाया। इस वर्ष की झाँकियों में गोवर्धन झाँकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही, संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए आयोजन में पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया।

वहीं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिल्ली में चल रहे मुख्य जन्माष्टमी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें श्रीकृष्ण को युग प्रदर्शक और जगतगुरु के रूप में चित्रित किया गया। इस दौरान बताया गया कि कैसे उनके प्रत्येक कार्य समाज के कल्याण के लिए समर्पित थे।

कार्यक्रम में कलाकारों ने श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया, जिसमें बाल गोपाल की शरारतें, माखन चोरी, गोवर्धन लीला और रासलीला जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। संस्थान ने इस सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular