Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानलैब टेक्नीशियनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नाम दिया ज्ञापन

लैब टेक्नीशियनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नाम दिया ज्ञापन


जयपुर, 18 अगस्त | समस्त जिलों से जांचों को  हब एवं स्पोक मॉडल के माध्यम से निजी हाथों में सौंपने और संवर्ग से संबंधित विसंगतियों, मांगों पर डेढ़ साल से की जा रही अनदेखी से आक्रोशित लैब टेक्नीशियनों ने प्रदेश भर से जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे हैं |  संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के लैब टेक्नीशियनों ने सरकार की निशुल्क जांच योजना को विश्व स्तरीय ख्याति प्रदान करायी | आज जांचों को निजी हाथों में सौंपने से संवर्ग का भविष्य खत्म हो रहा है । जिन जांचों को निजी हाथों में दिया गया  उनके लिए सरकार के पास पूरी मशीनरी से लेकर हर संसाधन वर्तमान में मौजूद हैं । ये सारी जांचे सरकारी क्षेत्र में प्रदेश भर में हो भी रही हैं । PHC, CHC से अगर कोई सुपर स्पेशलिटी जांच करानी है तो उसके लिए केवल जिला स्तर तक की ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था करनी है | जबकि यह स्पष्ट है कि हब एंड स्पोक मॉडल दूसरे राज्यों में पूरी तरह से फेल हो चुका है साथ ही  निशुल्क जांच योजना पूरी तरह सफल है |


बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि हब एंड स्पोक मॉडल से हमें पूरी जिंदगी  ठेका प्रथा में डालने की व्यवस्था की जा रही है। भविष्य में जो कार्मिक सेवानिवृत्त होंगे केवल उन्हीं पदों पर नियुक्ति होगी जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं । पड़ोसी राज्यों में इस मॉडल से ऐसा ही हो रहा है | महामंत्री तरुण सैनी, उपाध्यक्ष सुरेश देबाना,मोहन सिंह राजावत , दलबीर सिंह, अमित गॉड, बलवान यादव ने बताया कि विभाग में पदोन्नति जैसी प्रक्रियाएं तक नहीं हो रही हैं । 2022 के defer कार्मिकों का 9 माह से पदस्थापन तक अटका पड़ा है, विभाग स्वयं FD, DOP, RPSC, RSSB, LAW सभी जगह से अनुमोदित पदनाम परिवर्तन का गजट नोटिफिकेशन नहीं होने दे रहा यह पत्रावली 1 साल से विभाग स्वयं रोक कर बैठा है | दूसरे राज्यों में कम योग्यता के बावजूद लैब टेक्नीशियन को ग्रेड पे 4200 मिल रही है, वहीं राजस्थान में जहां दूसरे राज्य के मरीजों का भार भी प्रदेश के लैब टेक्निशियन के ऊपर है, ग्रेड पे  को नहीं बढ़ाया जा रहा | पदों में एक भी पद की वृद्धि नहीं की जा रही प्रदेश भर के लैब टेक्नीशियन विभाग एवं सरकार के इस रवैये से आक्रोशित और असहाय नजर आ रहे हैं  आज जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन दिया गया | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular