जयपुर। 1 जुलाई 2025 को एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक सभागार में चिकित्सक दिवस के अवसर पर जयपुर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर उपस्थित रहे।
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जगदीश मोदी एवं सचिव डॉ अनुराग तोमर, एस. एम.एस. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक महेश्वरी तथा आर.यू. एच.एस. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विनोद जोशी, डॉ नलिन जोशी, राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ गिरधर गोयल, डॉ गीता आहूजा, डाॅ मधु गुप्ता, डाॅ अनुराग धाकड, डाॅ अनुराग शर्मा, डाॅ राजकुमार हर्षवाल, डाॅ के.के. शांडिल्य, डाॅ ईश मुंजाल, डाॅ तरूण ओझा तथा अनेक सीनियर चिकित्सकों की उपस्थिति में सीनियर नशामुक्ति मनोचिकित्सक डॉक्टर तुषार जागावत, निम्स मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, जयपुर, के नये कविता संग्रह कवितांजलि का विमोचन माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया। इस कविता संग्रह में करीब 100 कविताएं हैं। उन्होंने इस अवसर पर डॉक्टर तुषार जागावत को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सरोकार संबंधी कविताओं के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
