जयपुर, 5 जुलाई । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, सोडाला आश्रम, जयपुर द्वारा अपनी सामाजिक व शैक्षणिक पहल “मंथन – संपूर्ण विकास केंद्र (SVK)” के अंतर्गत एक विशेष डिस्ट्रिब्यूशन ड्राइव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, उन्हें ज़रूरी शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना तथा उनके जीवन में संस्कारों की नींव मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना व सांस्कृतिक नृत्य से हुई, जिसने उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया। इसके पश्चात बच्चों ने एक प्रभावशाली नृत्य-नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि “संस्कारयुक्त शिक्षा ही उज्ज्वल भारत की नींव है।” कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों व दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। इस अवसर पर डीग जिला ब्रिज परिवार के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, राम अवतार पार्षद, एवं पूर्व आई.ए.एस. पी. एल. अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व व संस्कारों की भूमिका पर प्रेरणादायी विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में से एक शैक्षणिक सामग्री वितरण रहा, जिसमें 200 से अधिक बच्चों को बैग, टिफिन, वाटर बॉटलआदि वितरित की गई। यह सामग्री न केवल उनके अध्ययन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास व प्रोत्साहन का भी आधार बनेगी।इस अवसर पर साध्वी लोकेशा भारती ने बताया कि मंथन प्रकल्प का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना है। यह आयोजन न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी एक सशक्त झलक प्रस्तुत की।
