ल
जयपुर, 22 जून। सदर थाना स्टेशन में पुलिस हिरासत में युवक मनीष पांडे की मौत के बाद एसएमएस हॉस्पिटल मोर्चरी पर सामाजिक संगठनों और परिवारजनों के धरने के बाद सरकार और प्रशासन से वार्ता के बाद मामला सुलझ गया । रात को मनीष पांडे की पुलिस हिरासत में मृत्यु के बाद विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया और परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी एड अपने सैकडो साथियों के साथ परिजनों के साथ धरने पर बैठ गये । धरने पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा व अन्य कई नेता पहुँचे और परिजनों से बात की ।
विधायक गोपाल शर्मा की मध्यस्थता से विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया व परशुराम सेना अनिल चतुर्वेदी, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा , गुंजन शर्मा, संजोग शर्मा आदि की पुलिस अधिकारी और प्रशासन से वार्ता के बाद माँगो पर सहमति बनी ।
मनीष पांडे की मौत की न्यायिक जाँच, एसएचओ व अन्य पुलिस अधिकारी लाइन हाज़िर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सस्पेंड, मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी, न्यायिक जाँच के बाद दोषी लोगो पर कार्यवाही व परिवार को मुआवज़ा एवम् समाज व जनसहयोग से दस लाख रुपये की आर्थिक मदद के बाद धरना समाप्त किया गया और मृतक का पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई ।
