जयपुर, 19 जून | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राजस्थान सरकार के सहयोग से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डी. जे. जे. एस.) के युवा सृजन साधकों ने “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” (One Earth, One Health) की थीम को साकार करते हुए योग अभ्यास किया l
संस्थान के साधकों ने गुलाबी नगरी जयपुर के तीन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का चयन किया है l जिसमे से एक हवा महल, बड़ी चौपड़ स्थित श्री गोविंद देव जी मंदिर, देवस्थान विभाग के श्री राम चंद्र मन्दिर है | करें योग, रहें निरोग इसी स्लोगन को आगे बढ़ाते हुए संस्थान की इस सनातन मुहिम को आगे बढ़ाते हुए युवाओं ने न केवल योग की भारतीय परंपरा को गौरवशाली रूप में प्रस्तुत किया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ एवं संस्कारित राष्ट्र की नींव रखने का संकल्प भी लिया।
इस विशेष आयोजन में राजस्थान सरकार, देवस्थान विभाग व स्थानीय जनता का भी पूर्ण सहयोग रहा। योग के इस समर्पित प्रयास से आत्मिक और सामाजिक स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त संदेश संपूर्ण प्रदेश और देशभर में गया। आपको बता दे कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सदैव की भांति इस योग दिवस पर भी समाज के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास हेतु प्रतिबद्ध रहा है |
