जयपुर,16 जून | राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ट्यूटर बिंग ने राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की रजिस्ट्रार से मुलाकात कर समानता का कार्य व्यवहार करने के लिए एक मांगपत्र दिया जिसमे यह मांग की कौंसिल के समस्त कार्यो सामान रूप से राजकीय क्षेत्र में कार्यरत समस्त नर्सिग ट्यूटर चाहे वह नर्सिंग कॉलेज, GNM, प्रशिक्षण केन्द्रो एवं ANM प्रशिक्षण केन्द्रो पर कार्य कर रहे है उन सभी को सामान रूप से नियमानुसार कार्य आवंटन किया जाए |
प्राय यह देखा गया है कि सभी राजकीय नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग ट्यूटर को ANM / GNM प्रशिक्षण केन्द्रो के कार्य जैसे प्रायोगिक परीक्षा, ऑब्जर्व कार्य आवंटित नहीं किये जाते यही जबकि नर्सिंग कॉलेजो में आर पी एस सी से चयनित योग्य नर्सिंग ट्यूटर लगे हुए है इस तरह का भेदभाव उचित नहीं है | सगठन ने रजिस्ट्रार से मांग की कौंसिल के सारे काम के लिए एक रोटेशन प्रणाली लागु की जाय जिससे सभी को सामान रूप अवसर प्रदान मिल सके | इस दौरान विंग के सयोजक राकेश वर्मा, महामंत्री उमेश पाराशर के अन्य पधादिकारी मौजूद रहे |
