Thursday, December 11, 2025
Homeक्राइमसिंधी कैंप थाना पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 

सिंधी कैंप थाना पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 


जयपुर, 20 मई | थाना सिंधी कैप में समीर खान ने दिनांक 22.11.24 को अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 14.11.24  की श्याम नामक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने का मैसेज किया | जिस पर मै मेरे अन्य दो  दोस्तों के साथ दिनांक 20.11.24 के जयपुर आये | जयपुर में सिंधी कैम्प थाने  के पास से श्याम नाम व्यक्ति ने मुझे और मेरे दोस्तों को एक गाड़ी में बैठाया जिसमे दो लोग पहले से ही मौजूद थे |  उस गाड़ी से हमें दोलतपुरा टोल की तरफ सुनसान जगह पर ले कर गये | वह उनके 10 – 15 साथी ओर आ गये और हमें डरा धमका कर हमारे पैसे छीन लिए साथ ही मेरे चाचा से मुझे जान से मारने की धमकी दे कर 450000/- रूपये यूएसडीटी करवा ली | उसके बाद हमें जान से मारने की धमकी दे कर छोड़ दिया | 

इस प्रकरण में पुलिस ने थानाधिकारी शयाम सुन्दर शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया | टीम ने लगातार अपने प्रयासों से आसूचना संकलित की गई प्रकरण में वांछित आरोपी दिव्यांशु सिंह उर्फ़ श्याम उर्फ़ गुल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की | इस पूरी करवाई को थानाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, हैड कॉन्स्टेबल प्रकाश चंद, कांस्टेबल सतवीर ने अंजाम दिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular