जयपुर, 20 मई | 20 फरवरी को कोटखावदा ने थाने रिपोर्ट दर्ज़ करवाई | रिपोर्ट में अज्ञात लोगो ने ग्राम राडोली में रात को ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर ओर तेल चोरी करके ले गये | पुलिस उक्त चोरी के मामले में एक टीम का गठन कर वारदात का खुलासा किया | टीम ने बावरिया गैंग के सदस्यों की वारदात करने की सूचना मिली इस गैंग के सदस्य थाना चाकसू पर गिरफ्तार हनोई पर चोरी नकबजनी की वारदातों के संबन्ध पूछताछ की गयी जिसमे कोटखावाद इलाके में कई चोरी, नकबजनी के साथ बिजली के ट्रांसफार्मर कॉपर वायर, तेल चुराना स्वीकार किया | जिस पर वारदात को अंजाम देने वाले बावरिया गैंग के 3 अभियुक्तों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में राजेन्द बावरिया उर्फ़ महेंद्र बावरिया, धर्म सिंह, सरदार सिंह शामिल है | इस पूरी कारवाही को कोटखावदा थानाधिकारी भरत महर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुवालाल, हैड कॉस्टेबल वीरेंद्र कुमार,कांस्टेबल सुभाष चंद, लोकेश कुमार, सीताराम, मोहनलाल, गोविन्द नारायण ने दिया |
