जयपुर, 20 मई | अल्प वेतन भोगी संविदा लैब टेक्नीशियन आकाश भारद्वाज जो कि कम वेतन में बोनस अंकों की खातिर CNM इमरजेंसी में पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से अपनी सेवाएं दे रहा था लेकिन इमरजेंसी इंचार्ज दुवारा मानसिक प्रताड़ना करते हुए वहां उसे संविदा की नौकरी से हटवा दिया गया | जिसके चलते आकाश काफी परेशान रहने लगा क्योंकि आकाश को बोनस अंकों का डर सताने लगा | काफी मिन्नते करने पर संविदा सेवा विच्छेद पश्चात अन्यत्र पदस्थापित कर दिया गया जिससे मानसिक दबाव के चलते आकाश भयभीत रहने लगा परिणामस्वरूप अचानक कार्यस्थल पर आने के दौरान बेसुध हालत में आकाश को ICU में भर्ती करवाया गया।
ICU में जीवन मृत्यु से जूझ रहे कार्मिक के परिजनों के द्वारा लैब टेक्नीशियन संघ को प्रकरण की दी गई जानकारी पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा और प्रवक्ता बालकृष्ण शर्मा ने संविदा लैब टेक्नीशियन के वर्तमान हालातो को देखते हुए कल गेट मीटिंग का आयोजन रखा है | साथ ही संघ ने सरकार से मांग की पीड़ित लैब टेक्निशयन आकाश को शीघ्र न्याय मिले | उम्मीद है इस प्रकरण के चलते मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए एसएमएस प्रशासन जल्द निर्णय देगा |
