राजस्थान बीजेपी की और से नही सहेगा राजस्थान के तहत जयपुर मे सचिवालय महाघेराव किया गया जिसमे राज्य भर से लोगो ने भाग लिया यह महा घेराव महिला, दलित, गरीब, युवा और किसान विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ है
जिसमे प्रदेशभर से बडी संख्या में युवा, महिलाएं और किसान वर्ग शामिल हुए। घेराव मे ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’’ के तहत पेपर लीक से युवा परेशान, भ्रष्टाचार खुलेआम, दलित अत्याचार खुलेआम, बहन बेटियों पर अत्याचार, कर्ज से मरता किसान, जमीनें हो रही नीलाम, अपराध बेलगाम अब नहीं सहेगा राजस्थान की हुंकार के साथ प्रदेश के गांव गांव ढाणी ढाणी से बडी संख्या में लोग जयपुर पहुंचेे।
राज्य बीजेपी का कहना है कि प्रदेश जनता कांग्रेस सरकार से हिसाब माँगने अब निकल चुकी है ।
आपको बता दे कि सी पी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद यह पहल बड़ा कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन है इस घेराव मे प्रदेश बीजेपी के प्रमुख नेता मौजूद रहे इस आंदोलन को बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन रूप मे भी देखा जा रहा है।

