Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थाननर्सिंगकर्मियों का धरना प्रदर्शन , 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

नर्सिंगकर्मियों का धरना प्रदर्शन , 2 घंटे का कार्य बहिष्कार


राज्य के नर्सिंग कर्मचारी पिछले 11 दिनों से अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर sms हॉस्पिटल पर धरना दे रहे है उसी के चलते आज कांवटिया हॉस्पिटल में भी नर्सिंग कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया ।
वही यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि हम अपनी जायज मांगो को लेकर हमने कार्य बहिष्कार कर रहे उन्होंने कहा की हम सरकार से माँग करते है कि पडोसी राज्यों के सामान वेतन किया जाये साथ ही नर्सिंग भत्ता, मेस भत्ता, वर्दी भत्ता, विशेष भत्ता में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी अतः इस केंद्र / दिल्ली के अनुरूप किया जाये ।
साथ ही राघव सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से मांग करते हुए कहा कि माननीय मुख्य मंत्री ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात दी और पदोन्ति में भी 2 वर्ष कम किये है उसी प्रकार हम नर्सिंग कर्मचारियों की जायज मांगो भी माने साथ ही सिंह ने कहा चिकित्सा केन्द्रो में कार्यरत सारे संविदा, यू टी बी, एन आर एच एम, एन एच एम को श्रम कानून / दिल्ली के सामान नयूनतम एवं अन्य लाभ दिए जाये ।
नर्सिंग ऑफिसर श्रीमंती राजेश कँवर ने कहा कि जब हम अन्य राज्यों के अनुसार पूरी डयूटी करते है नाइट शिफ्ट में डयूटी करते है अपने काम को सुचारु रूप से पूरा करते तो हमें अन्य राज्यों की भाति वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है हम सभी सरकार से अनुरोध करते है कि हमारी मांगे शीघ्र माने जाये।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular