Wednesday, January 28, 2026
HomeBlogविभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को अंगदान के लिए किया...

विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को अंगदान के लिए किया जाएगा प्रेरित : डॉ. बी. एल. मीणा



जयपुर दूसरों को जीवनदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाडा मनाया जाएगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि
इस अभियान के माध्यम से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे आमजन को काफी फायदा होगा जिन लोगों को अंगों की आवश्यकता है उन्हें अंग उपलब्ध हो सकेंगे। पखवाड़े के दौरान ऐसे लोगों को आगे लाया जाएगा, जिन्होंने अंगदान किया है। इसके साथ ही इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल कर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा।

“भारतीय अंगदान दिवस” 3 अगस्त के अवसर पर 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवायी जाएगी एवं जो लोग अंगदान करना चाहते हैं उनसे सहमति ली जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा। इसके साथ वर्कशाप, रैली, साईकिल रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular