Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानकुमावत प्रजापति समाज की मेडिको मीट का आयोजन हुआ

कुमावत प्रजापति समाज की मेडिको मीट का आयोजन हुआ


जयपुर, 29 अक्टूबर |  कुमावत ,प्रजापत समाज का द्वित्तीय मेडिको मीट व दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम  का राजस्थानी ठाठ -बाठ रिसोर्ट में भव्य आयोजन हुआ | इस मेड़ीको-मीट में राजस्थान के समस्त मिडिकोज उपस्थित हुए ,जिसमे चिकित्सक गण भी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि प्रह्लाद जी टांक ने समस्त मेडिकोज का दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया | डॉ.रतिराम जी ,डॉ. धीरज वर्मा उपाधीक्षक ,कांवटिया हॉस्पिटल ,डॉ राकेश किरोड़ीवाल ,डॉ पंकज पोरवाल सर्जन ,डॉ बी एल कुमावत,  डॉ राधेश्याम कुमावत, डॉ ओ पी कुमावत, डॉ बी आर कुमावत, डॉ जी एल कुमावत, डॉ पवन कुमावत, डॉ शिल्पा बालोदिया ,डॉ रेणु कुमावत, डॉ राजेन्द्र कुम्हार ,डॉ राजेन्द्र प्रजापत अन्य चिकित्सक गण ,डीसीओ रामप्रसाद कुमावत ,फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर ,नरेश चेजारा ,रेडियो ग्राफर अनिल कुमावत व अन्य , सिनीयर नर्सिंग ओफिसर ,शिशु पाल, बंशीधर कुम्हार, सुभाष ,ओमप्रकाश ,राधेश्याम ,पुरषोत्तम चेजारा ,रामजीलाल कुमावत ,राम किशोर ,कोमल प्रजापत ,लिक्ष्मा प्रजापत ,फार्मासिस्ट कृष्ण गोपाल कुमावत ,राजेन्द्र राजोरिया ,एवम समूर्ण राजस्थान के चिकित्सा विभाग में कार्यरत विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी गण ,सभी ने समय समय पर प्रेरणा दायक प्रस्तुति भी दी | 

राज्यमंत्री ने मंच के माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान के चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों व चिकित्सकों को अपने अपने वर्किंग स्थान पर बेहतरीन सेवाओं के माध्यम से मरीजों की व जरूरतमंद जनता की सेवा करने की प्रेरणा दी ,संकल्पित किया ,साथ मे म्रदु व्यवहार ,मधुर वाणी के माध्यम से मरीजों के रोग निदान में अपना कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की, मुख्य अतिथि ने समाज के बालक ,बालिकाओ को बेहतरीन शिक्षा दिलवाकर आगे विभिन्न क्षेत्रों में राजकीय सेवा में व सीविल सर्विसेस सेवा में जाने का संकल्प दिलवाया व प्रेरणा दी ,समाज संगठित होकर राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ें ,तथा उद्बोधन में समाज बन्धु को कार्य की स्थित में हमेशा तत्तपर रहने का आश्वाशन दिया | मंच संचालक प्रभुदयाल पिपलोदा ने समय समय पर मनोरंजन व हास्य प्रस्तुतियां दी और सफल मंच संचालन से सबको वाणी समा में बांधे रखा ,तथा राजस्थान के समस्त चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने भी मुख्य अतिथि को बेहतरीन सेवा का आश्वाशन दिया और  समारोह में आने पर आभार प्रकट किया ,धन्यवाद दिया | अंत मे बंशीधर प्रजापत व हरफूल कुमावत (चेजारा )शिशुपाल, बंशीधर, ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार ,आगन्तुक सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular