जयपुर, 29 अक्टूबर | साल 2016 से हर साल धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है| प्रधानमंत्री धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर आज स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे | प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार शुरू करेंगे। इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को महत्व दिये बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी।प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों और नई दिल्ली स्थित एम्स तथा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अनेक सुविधाओं और सेवा विस्तारों की आधारशिला भी रखेंगे
आयुर्वेद का इतिहास हज़ारो वर्ष पुराना है आयुर्वेद न केवल रोगों के उपचार पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का तरीका भी सिखाता है आयुर्वेद में बीमारियों का न सिर्फ इलाज किया जाता है, बल्कि रोग के मुख्य कारणों की पहचान करके उसे दूर करने का भी प्रयास किया जाता है इस साल वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार पर आधारित थीम पर मनाया जा रहा है | इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं |
