Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानआरबीएम अस्पताल का प्रमुख शासन सचिव ने किया निरीक्षण

आरबीएम अस्पताल का प्रमुख शासन सचिव ने किया निरीक्षण


जयपुर, 29 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को भरतपुर में राजकीय आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी, आईसीयू, सामान्य वार्ड सहित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। श्रीमती राठौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस अस्पताल में अब लगभग 925 बैड की सुविधा उपलब्ध है। रोगियों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उपलब्ध फैकल्टी के अनुसार बैड ब्रेक-अप तैयार करें और रोगियों को सुगमता के साथ गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध करवाएं। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि नर्सिंगकर्मी रोगी के उपचार के दौरान सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। हर समय वार्ड में नर्सिंगकर्मी उपस्थित रहें और अपनी ड्यूटी पूरे अनुशासन के साथ करें।

उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को समय पर आने के लिए पाबंद करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, मुख्यालय के स्तर से भी इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें कि अस्पताल में चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। अगर कोई कार्मिक बिना सूचना के अनुपस्थित पाया जाए तो नियमानुसार कार्रवाई करें। अस्पताल परिसर एवं शौचालयों में साफ-सफाई की स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी अस्पताल की साफ-सफाई को बेहतर बनाएं एवं मेंटीनेंस कार्यों को मिशन मोड में पूरा करें। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को रोगियो  एवं परिजनों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करने और अस्पताल में फ्रेंडली माहौल रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा अम्बरीष कुमार, राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, निदेशक आईईसी शाहीन अली खान, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत, अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular