जयपुर, 29 अक्टूबर 2024। अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल सुरा ने भाजपा के समर्थन में नामांकन वापस लेने के बाद आज जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने निर्मल सुरा को साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। राठौड़ ने कहा कि निर्मल सुरा ने भाजपा के पक्ष में समर्थन देकर नामांकन वापस लिया है। इससे साफ है कि राष्ट्र और संगठन हित में हो रहे कार्यों के लिए आमजन भाजपा परिवार के साथ है। निर्मल सुरा और उनके कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी के साथ मिलकर कार्य करेंगे और कमल के निशान पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाएंगे।
