जयपुर 5 अक्टूबर | पुलिस उपाय पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मां अंबालिका मंदिर जैन मंदिर जयपुर के मंदिर की मूर्तियां चांदी का मुकुट चांदी के सत्र चोरी होने के संबंध मे पुलिस थाना बाजार नगर में दर्ज प्रकरण में आरोपी को ढूंढने के लिए एक टीम का गठन किया गया | घटना की जांच के के लिए टीम के सदस्य द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरा के फोटो चेक किया जाकर लेकर आधार पर तलाश करते हुए अंबालिका मंदिर जयपुर की मूर्तियों से चांदी के मुकुट में चांदी के क्षेत्र चोरी करने वाले अभियुक्त सुमित अग्रवाल जाति महाजन निवासी रामनगरिया रोड जगतपुरा को दौसा की जेल में बंद होने की सूचना प्राप्त होने पर आवेदन को न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त कर दौसा जेल से लिया जाकर अभियुक्त से गहन पूछताछ करने पर आरोपी ने मंदिरों से चोरी करने की वारदात को स्वीकार करने पर अभियुक्त के कब्जे से चोरी के एक चांदी का सात चांदी के छात्र बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने इन वारदातों से पहले भी वर्ष 2022 में करीबन 13 14 मंदिरों में लगी मूर्तियों के आभूषण चुराने के प्रकरण में जेल जाना बताया तथा जेल से छूटते ही वापस भगवान की मूर्तियों के आभूषण चुरा कर कर्ज चुकाना स्वीकार किया। इस जांच को अंजाम देने वाली टीम में बजाज नगर थाने के एएसआई इंद्रराज कांस्टेबल भारत कांस्टेबल राम अवतार कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे
