Wednesday, January 28, 2026
Homeशिक्षाशाइनिंग स्टार स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

शाइनिंग स्टार स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 जयपुर 6 अक्टूबर | द शाइनिंग स्टार स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम में  छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मनमोहन लिया | शाइनिंग स्टार की प्रिंसिपल उपमा गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनेक एक्टिविटीज के माध्यम से अनेक विषयों निपूर्ण करते है उन्होने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि करिश्मा हाडा, विशेष अतिथि अंकित गांधी,  डायरेक्टर  नितिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की। 

डायरेक्टर नितिन गुप्ता ने बताया कि “द शाइनिंग स्टार स्कूल” का वार्षिक समारोह एक विशेष और प्रेरणादायक आयोजन था, जिसमें “जीवन जीने का साधना मार्ग” विषय पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीवन को एक खूबसूरत यात्रा के रूप में देखना और समाज, स्वास्थ्य, धर्म, और एकजुटता के महत्व को रेखांकित करना है | उन्होंने बताया कि  जीवन एक खूबसूरत यात्रा: बच्चों ने जीवन की अनमोलता और उसमें निहित सौंदर्य को दर्शाते हुए नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। इस भाग में यह सिखाया गया कि जीवन को संतुलित और सकारात्मक दृष्टिकोण से कैसे जिया जाए। प्रकृति के साथ सामंजस्य: बच्चों ने नाटक और नृत्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ सामंजस्य की आवश्यकता को प्रस्तुत किया। संतुलन द्वारा आदर्श जीवन: इस खंड में विद्यार्थियों ने यह समझाने का प्रयास किया कि कैसे जीवन के विभिन्न पहलुओं में संतुलन बनाए रखना एक आदर्श जीवन की कुंजी है।

करिश्मा हाडा, करणी कृपा फाउंडेशन की संस्थापक, पूर्व मिस राजस्थान ने अपने प्रेरणादायक भाषण में जीवन जीने की कला और समाज में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, डॉ. अंकित गांधी, निदेशक, एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को जीवन में उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कल्चरल प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक, और कविताएँ शामिल थीं। माता-पिता और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की भरपूर सराहना की और इस आयोजन को एक स्मरणीय अनुभव बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular