जयपुर 6 सितम्बर | जयपुर एंकर ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मंदिर के अंजन कुमार गोस्वामी और खोजी द्वाराचार्य पीठाधीश्वर राम रिछपाल दास महाराज द्वारा बद्रीनाथ धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा बाबा श्री मस्तनाथ आश्रम में 23 से 29 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कथा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है इसी को लेकर गणेश महोत्सव सिंजारे के उपलक्ष्य में आराध्य देव गोविन्द देव जी मन्दिर मानस गोस्वामी नहर के गणेश जी, बंगाली बाबा आश्रम, गीता गायत्री मंदिर, सिद्धिविनायक श्वेत गणपति, गढ़ गणेश मंदिर, परकोटा गणेश मंदिर,खेजडो का रास्ता गं गणपति मंदिर में गणपति की पूजा अर्चना कर मेहन्दी , प्रसाद,माला,दुर्वा, गोविन्द देव जी का दुपट्टा, लोकेट भेंट कर गणेश जी को धोक लगाई । साथ ही 23 तारीख से बद्रीनाथ धाम में होने जारी भागवत कथा का प्रथम पूज्य को निमंत्रण दिया इसी के साथ गणेश मन्दिरों व अन्य सन्त महन्तों पुजारियों को बद्रीनाथ में श्री मद्भागवत कथा 23 से 29 तक के निमंत्रण भी दिया ।

