Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़जयपुर कलेक्टर का डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संभाला पदभार

जयपुर कलेक्टर का डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संभाला पदभार



जयपुर, 06 सितंबर। डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को चार्ज सौंपा। डॉ. सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए के गुड गवर्नेंस की परिकल्पना को साकार करना उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए ई-फाइल सहित अन्य आईटी आधारित नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
   
पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्रीमती नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजकुमार कस्वां, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती सुमन पंवार, उपखण्ड अधिकारी जयपुर-प्रथम राजेश जाखड़, उपनिदेशक जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेत प्रकाश शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular