जयपुर, 5 सितम्बर | राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना एवं महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर के संयुक्त नेतृत्व में निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिलकर होल्ड पर रखे गए नर्सेज का परिणाम जारी करवाने की मांग रखी गई। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना ने शिफू की उदासीन कार्यशैली पर उठाए सवाल। महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने निदेशक से निवेदन किया कि हजारों योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए उनकी समस्याओं का न्याय संगत समाधान किया जाना चाहिए। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष अशोक सपोटरा महिला स्वास्थ कार्यकर्ता संघ से पूजा जाखड़ रेखा चौधरी मोनिका सुनीता शर्मा प्रियंका एवं अन्य नर्सेज मौजूद रहे।

