जयपुर 31 जुलाई । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रादेशिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदीप जोशी संबोधित किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रघुराज सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में परिषद की गतिविधियों का अवलोकन करना और परिषद के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल तेज प्रताप सिंह ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष जनरल अनुज माथुर , जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित , जोधपुर प्रांत अध्यक्ष तथा एयर कमोडोर चंद्रमौली , जयपुर प्रांत अध्यक्ष ने आए हुए मेहमानों को साफा पहनाकर , स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं दुपट्टा पहन कर स्वागत किया। बैठक में अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख एवं राष्ट्रीय पालक अधिकारी, मेजर जनरल आरके गुप्ता , राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा डॉक्टर जेपी शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने भी शिरकत की।