Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानलव जिहाद के मामलो में हवामहल विधायक बालमुकुंद पुलिस कमिश्नर से मिले

लव जिहाद के मामलो में हवामहल विधायक बालमुकुंद पुलिस कमिश्नर से मिले

  जयपुर 19 जून | आज कई हिंदू संगठनों के सैकड़ों लोगों लव जिहाद के मामले में परिजनों के साथ जाकर पुलिस कमिश्नर को मामले से अवगत करवाया साथ ही सख़्त कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया इस दौरान  बड़ी संख्या में महिला भी मौजूद थी। हवामहल विधायक बालमुकुंद महाराज ने पहुँच कर इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से वार्ता कर सख़्त कार्यवाही के लिए कहा । इस मामले में एक प्रतिनिधिमंडल में फाइट फॉर राइट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, डिस्ट्रिक्ट बार के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, एड संजय व्यास ,विप्र सेना के अध्यक्ष अजीत जोशी, पुजारी संघ के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, जन मोर्चा के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी अपराजित फाउंडेशन की अध्यक्ष हर्षिता शर्मा, विप्र महासभा की रेणु शर्मा, वीणा शर्मा, अनीता व्यास, सविता शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की कौशल्या चौधरी, सुमन चौधरी अंजू माहेश्वरी लता शर्मा मंजु शर्मा मालती शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और बढ़ते लव जिहाद के मामलों से आक्रोशित हुए और सख़्त कार्यवाही नहीं होने पर धरने की चेतावनी भी दी कि अब जयपुर में ऐसे मैटर नहीं होने देंगे ।वही पुलिस कमिश्नर ने सभी को बताया कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी |
   
 परिजनों ने आरोप लगाया कि फिरोज नामक युवक ने विशिष्ट धार्मिक मंशा से हमारी बेटी को अगवा कर और ब्लैकमेल कर अपने कब्जे में ले रखा है और घर से चोरी भी करवाई है । उसका ब्रेनवाश कर रखा है और बंधक बना कर कब्जे में से ही हमारी बेटी के मोबाइल से पुलिस अधिकारियों को मैसेज भेजता रहता है। गिरोह द्वारा बंधक बनाकर हमारी बेटी से मनचाहे बयान दिलवाये जा रहे है।  इस प्रकरण में पुलिस अधिकारियों की भूमिका असहयोगात्मक और संदिग्ध रही है | उक्त प्रकरण की जॉच तुरन्त थाना बिन्दायका से हटाकर किसी उच्च अधिकारी को या स्पेशल टीम के सुपुर्द की जाये और पूरे प्रकरण में अपराधी व गिरोह की मंशा व उददेश्य तक पहुँचा जाये । वही आपको बात दे कि केरल की हादिया के मामले में यह स्पष्ट हो चुका है कि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन नामी गिरामी वकीलो को करोडो रूप्ये की फीस देकर जिहादियों के पक्ष में खडा कर देते है और संबन्धित अधिकारियों को भी सेट कर देते है एवं लब जिहाद घृणा, पाशविक वासना व हिंसा जैसी प्रतिक्रिया निर्माण करते है उसके अनुभव सूटकेस, फ्रीज, व बोरो में लाश मिलने के पूरी दुनिया के सामने है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular