जयपुर । केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में व्यक्त करते हुये कहा कि 2047 में देश के हर नागरिक चाहे वह युवा, महिला, कारपोरेट, पत्रकार, इंजीनियर हो विशेषकर युवाओं की सरकार व प्रशासन में सहित हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका होगी इस सपने के साथ ऐसे विकसित भारत की नींव देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी है।वैष्णव ने कहा कि अब से 10 साल पहले तक मोबाईल फोन सेट जो लगभग हर नागरिक के हाथ में है व सबसे ज्यादा जरूरत की चीज है, के 100 प्रतिशत में से 98 प्रतिशत पूर्जे बाहर से आते थे लेकिन पिछले 10 साल में श्री नरेन्द्र मोदी ने इतनी फैक्ट्री लगवा दी है कि अब मोबाइल के 100 में से 99 पूर्जे भारत में बन रहे हैं । यह संभव हो पाया है मोदी के प्रयासों से जो देश के खजाने की पाई पाई का इस्तेमाल देश के विकास में लगा रहे हैं ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो 21 तोपों की सलामी दी जाती थी वे तोपें भी बाहर से बन कर आती थी लेकिन अब चाहे तेजस विमान, हाइ्र्रवे, रेलवे, एयरपोर्ट, गैस की पाईपलाईन, चाहे समूद्री जहाज सीे पोर्ट हो हर क्षेत्र में देश का पूरा का पूरा चित्र बदल रहा है व कायाकल्प हो रहा है। जयपुर का रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन बन रहा है कि विदेश से आने वाले नागरिक हवामहल के साथ-साथ जयपुर रेलवे स्टेशन भी देखने जायेगें व उससे भी बड़ी बात है कि हर क्षेत्र में जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केन्द्र सरकार के बजट से राजस्थान में रेलवे के विकास के लिये 682 करोड़ रूपये दिये जाते थे अब राजस्थान को 9 हजार 532 करोड़ रूपये दिये जा रहे है ।मोदी की गारन्टी के कारण पूरे प्रदेश में छोटे 84 रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है ।
श्री वैष्णव ने कहा कि जब कोरोना महामारी फैली तब सारी दुनियां हिल गई लेकिन श्री मोदी ने इंजिनियर व वैज्ञानिकों की टीम को लगा कर इसका टीका देश में विकसित करवाया उसी कारण देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीका निःशुल्क लगा कर करोड़ांे जाने बच सकी व अपना देश इस महामारी से उबर सका ।
शुक्रवार को सुबह जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी के मंदिर का दर्शन करने के दौरान जयपुर के विश्वस्तरीय विकास के लिये उनके मन में आये अद्भूत विचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जयपुर में पूरी दूनियां से देशी विदेशी पर्यटक आतें हैं यहां से जवाहरात, हस्तकला, शिल्प सहित उधोग धन्धे व सेवा क्षेत्र से जुड़ी अनेक कम्पनियां अनेक वस्तुओं का निर्यात होता है अतः जयपुर के चारों हिस्सों को जोड़ने के लिये रिगं रेलवे विकसित की जाये तो जयपुर का आगामी 40-50 सालोें के लिये विकास गति पकड़ सकता है ।
उन्होंने आश्वस्त किया कि इस कन्सेप्ट का माॅडल प्रोजेक्ट तैयार करने के लिये वे प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री, जयपुर सांसद व जयपुर के विधायकांे व रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करेगें यह प्रोजेक्ट जयपुर के विकास को एक नया आयाम दे सकता है।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत सरकार ने जितनी भी योजनाएं जन कल्याण बनाई उनकी जानकारी आमजन तक पहुॅंचे व पात्र व्यक्तियों को हाथों-हाथ लाभ दिया जाये साथ ही आमजन को सरकारी योजनाओं के प्रति रवैया बदले व जनता के धन से चलने वाली योजनाओं के प्रति सजग हों व उनका लाभ लेकर आर्थिक रूप से संबल प्राप्त कर सकें ।
श्री खर्रा ने कहा कि रेलवे मंत्री ने जिस रिग रेलवे प्रोजेक्ट पर कार्य करने का आईडिया दिया है उस दिशा में विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने समारोह में उपस्थित नागरिकों का आह्वान किया कि 2047 से पहले देश को विकसित भारत बनाने के लिये हम अपनी सक्रिय व रचनात्मक भागीदारी निभायें । खर्रा ने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि वे पात्र व जरूरतमंद लोगों को शिविर में लाकर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें ।
इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकंदाचार्य, उप महापौर पुनीत कर्णावट, श्रीमती डाॅ. रक्षा भण्डारी, श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी, जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित,निदेशक स्वायत्त शासन सुरेश ओला,आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज अभिषेक सुराणा, बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबन्धक महानिरीक्ष आरपीएफ ज्योति कुमार सतीजा, जयपुर रेल मण्डल प्रबन्धक श्रीविकास पवार, मुख्य डाक महाप्रबन्धक वी. के. गुप्ता, हेरिटेज निगम उपायुक्त श्रीमती सरोज ढाका, मनीषा यादव, नूर मोहम्मद, व जिला परियोजना अधिकारी अमित शर्मा आदि उपस्थित थे ।
