Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानस्वस्थ भारत में ही समृद्ध भारत की संकल्पना निहित​ युवा पीढ़ी...

स्वस्थ भारत में ही समृद्ध भारत की संकल्पना निहित​ युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवन शैली अपानकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अति. मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत में ही समृद्ध भारत की संकल्पना निहित है।हमारी युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवन शैली अपानकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत की संकल्पना की है।उनका विजन है कि विकसित भारत के लिए आर्थिक उन्नति के साथ-साथ देश के नागरिकों का स्वस्थ होना भी आवश्यक है। श्रीमती सिंह शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से आयोजित नेशनल रेड रिबन क्विज कॉम्पिटिशन-2024 समारोह को संबोधित कर रहीथीं। उन्होंने कहा कि एड्स एक जटिल बीमारी है। बचाव ही इसका मुख्य उपचार है।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी एड्स से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने में अहमभूमिका निभा सकती है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आज युवाओं के आदर्श महापुरूषस्वामी विवेकानंदजी की जयंती है। स्वामी विवेकानंदजी का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणादायीहै। युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि युवा समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। यह गर्व की बात है कि आज भारतसबसे युवा राष्ट्र है। हमारी इस युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के संकल्पों कोअंगीकार करना चाहिए। श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए राष्ट्रीय एड्सनियंत्रण संगठन (नाको) एवं राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी के पदाधिकारियों कोबधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से इस लाइलाज बीमारी से बचाव का सकारात्मकसंदेश जाता है और जागरूकता बढ़ती है।     
 महानिरीक्षक, जेल विक्रम सिंह ने कहा कि जेल एवं चिकित्सा विभागके संयुक्त प्रयासों से जेल सुधार गृहों, नारी निकेतन, बाल सुधार गृहों एवंनशा मुक्ति केंद्रों में एचआईवी, सिफलिस, हैपेटाइटिस, टीबी आदि रोगों कीरोकथाम के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में प्रदेश में 3 लाख 50हजार से अधिक बंदियों एवं आवासियों की जांच की गई है। इन रोगों से पीड़ितबंदियों को परामर्श एवं उपचार उपलब्ध करवाया गया है। नाको के उप महाप्रबंधक डाॅ. अनूप पुरी ने एड्स के कारणों,रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाको के प्रयासों से एचआईवीसे बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत में एचआईवी पब्लिक हेल्थ प्रॉब्लम नहीं बनेगा। जेल एवं सुधार गृहों में जांच के लिए अभियान शुरू      समारोह के दौरान राज्य की 145 जेलों, सुधार गृहों, नारी निकेतन, नशा मुक्ति केंद्रों और बाल सम्प्रेषण गृहों में सभी बंदियों के सतत सामान्य स्वास्थ्य जांच और उपचार के साथ एचआईवी,हेपेटाइटिस, टीबी एवं सिफलिस आदि रोगों की जांच परामर्श एवं उपचार सेवाओं के लिए आईएसएचटीएच (इंटीग्रेटेड एसटीआई, एचआईवी, टीबी एण्ड हेपेटाइटिस) अभियान का शुभारम्भ भी किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जेल विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग के सहयोग से यह अभियान 12 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक चलाया जाएगा। मिजोरम की टीम रही प्रथम      अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर नेशनल रेड रिबन क्विज कॉम्पिटिशन के विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। प्रथम पुरस्कार मिजोरम, द्वितीय पुरस्कार तेलंगाना, तृतीय पुरस्कार उत्तराखंड एवं सांत्वना पुरस्कार पुडुचेरी की टीम को प्रदान किया गया।       निदेशक एड्स डाॅ. सुशील कुमार परमार ने स्वागत संबोधन दिया। इस अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डाॅ. रवि प्रकाश माथुर, नाको उप निदेशक डाॅ. भावनाराव, नाको के प्रतिनिधि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी एवं रेड रिबन क्लब के सदस्य उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular