जयपुर | सी एच ओ भर्ती संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक योगेश बिजल के नेतृत्व में बेरोजगार नर्सेज ने सचिवालय में कैबिनट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा जारी करते हुए कहा कि सी एच ओ की भर्ती पारदर्शिता से संपन्न करवाने की बात रखी। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक योगेश बिजल प्रदेश महासचिव सुरेंद्र रावत एवं राहुल परिता अनित मीना लवकुश मीना मोहित बुनकर नितेश मेघवाल विशाल बडॉदा के साथ लोग मौजूद रहे।
