Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानए सी एस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग  ने  एसएमएस अस्पताल पहुंचकर...

ए सी एस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग  ने  एसएमएस अस्पताल पहुंचकर ली अधिकारियों की बैठक


जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। श्रीमती सिंह ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक मिलें। इसमें किसी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल की  व्यवस्था रोगी केंद्रित हो। यह ध्यान रखा जाए कि मरीज और उनके परिजनों को जांच, दवा, उपचार सहित अन्य सुविधाओं को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पडे़।
श्रीमती सिंह ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को पेशेंट फ्रेंडली बनाने पर जोर देते हुए कहा कि अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर ऑटोमेशन मोड में लाया जाए। संवेदनशील और मानवीय एप्रोच रखते हुए मिशन मोड में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करें। एक्शन प्लान बनाएं और टाइमलाइन निर्धारित कर उस काम को समय पर पूरा करें। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
रोगियों को अब रेफरेंस सुविधा के लिए नहीं भटकना पडे़गा
ए सी एस  ने कहा कि रोगियों और उनके परिजनों को रेफरेंस के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल आना पड़ता है। आमतौर इसके लिए उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे न केवल उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि उपचार में भी देरी होती है। उन्होंने रेफरेंस सुविधा को आगामी तीन दिन में ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिलिंग सिस्टम को भी अतिशीघ्र ऑनलाइन करने एवं बार कोड आदि लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि रोगी एवं उनके परिजनों को अस्पताल के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने की परेशानी से मुक्ति मिले।  


सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएंगे

श्रीमती सिंह ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रहे। कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी भवनों में टॉयलेट्स के रखरखाव एवं साफ-सफाई का काम सुलभ संस्था के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही, साफ-सफाई के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने उपचार के लिए आने वाले रोगियों के परिजनों के ठहरने के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में बताया गया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों में जांच एवं उपचार के लिए महंगे उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन मानव संसाधन की कमी के चलते उनका पूरा उपयोग नहीं हो पाने से रोगियों को इंतजार करना पड़ता है। इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आवश्यक मानव संसाधन के लिए प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधन की रिपोर्ट तैयार की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular