Tuesday, December 9, 2025
Homeस्वास्थ्यजयपुरिया अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दी...

जयपुरिया अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दी विकास कार्यों को मंजूरी


जयपुर । राजधानी के जयपुरिया अस्पताल में आमजन को अब और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होगी। चिकित्सालय में संचालित मेडिकल रिलीफ सोसायटी से लेबर रूम, लेक्चर थियेटर, सीवरेज लाइन, मोर्चरी का नवीनीकरण, रंग-रोगन, स्पीच थेरेपी कक्ष इत्यादि  कार्य करवाए जाने की सहमति प्रदान की गई। यह कहना है  | जिला कलेक्टर  प्रकाश राजपुरोहित ने राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा के सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया साथ ही विभिन्न वार्डों एवं ओपीडी में संचालित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल मीणा भी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भी संवाद कर फीडबैक लिया। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय में तैयार हो रहे अत्याधुनिक दो मंजिला ट्रोमा सेंटर के साथ-साथ नवनिर्मित भामाशाह एवं लैब काउंटर का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के बाद में कलेक्टर ने मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक ली। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्तुत लगभग सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ पर सहमति प्रदान करते हुए कलेक्टर ने चिकित्सालय में संचालित मेडिकल रिलीफ सोसायटी से विकास कार्य के साथ चिकित्सालय को सुचारू रूप से संचालन हेतु 30 सुरक्षा गार्ड, 40 वार्ड बॉय, 5 कंप्यूटर ऑपरेटर सहित दो वेल्डर पदों की अतिरिक्त स्वीकृति भी प्रदान की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular