जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुये कहा- “मेरी सभी देशवासियों से एक करबद्ध प्रार्थना है, हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वो खुद अयोध्या आए, लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है।”, आगे उन्होंने कहा- “इसलिए सभी राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वो अयोध्या आएं, अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं |
