जयपुर | राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियो लगातार तबादले हो रहे है उसी क्रम में आज 40 आईएएस की तबादला सूची जारी हुई है तबादला सूची में अखिल अरोड़ा, अर्पणा अरोड़ा, संदीप वर्मा, वैभव गालरिया, अलोक गुप्ता, कुंजी लाल मीणा, कुलदीप रांका, अभय कुमार, सुबोध अग्रवाल, डॉ. समित शर्मा, आरती डोगरा के नाम शामिल है |
वही राज्य सरकार ने 16 आईएएस को वर्तमान पद के साथ साथ अतिरक्त पद का कार्यभार दिया है | जिनमे शुभ्रा सिंह, सुधांशु पंत, अभय कुमार, श्रेया गुहा, आनंद कुमार, अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार, टी रविकान्त, भानू प्रसाद, समित शर्मा, आरती डोगरा, महेश चन्द्र शर्मा, सुरेश कुमार ओला है|
आपको बता दे कई सालो के बाद शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पद पर किसी आईएएस की नियुक्ति हुई है |

